इम्तियाज़ की रिपोर्ट
मुंगेर के प्रधान डाकघर में डाक अधीक्षक मुंगेर प्रमंडल द्वारा AEPS आधार सक्षम भुगतान प्रणाली द्वारा किसी भी बैंक के ग्राहकों का राशि निकासी करनेवाले दस डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया। ये कार्यक्रम 19 मई2020 के AEPS महा लॉग इन डे के प्रदर्शन पर आधारित था। इस अभियान के तहत मई 2020 के पूरे महीने में बिभिन्न बैंको के लगभग 15000 ग्राहकों ने अपने खाते से 4 करोड़ से अधिक की राशि की निकशी कर कोरोना महामारी में लड़ने में सहयोग पहुंचाया है,इस वैश्विक महामारी के दौरान डाक कर्मियों ने लोगों को घर बैठे ही उनके पैसे की जरूरत को पूरा कर सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का सत प्रतिसत पालन करने में सहयोग किया है।
इस मौके पर बालमुकुंद सिंह डाक अधीक्षक मुंगेर,जे0सी0 रॉय डाक निरीक्षक मुंगेर अनुमंडल,शिशिर बिहारी शरण पोस्टमास्टर प्रधान डाक घर एवं कृष्ण कुमार शाखा प्रबंधक IPPB मुंगेर मौजूद थे।