बेतिया : जिले के बस स्टैंड में अज्ञात बदमाशों ने एक टेंपो चालक की हत्या चाकू मारकर कर दी. घटना मंगलवार की रात 12 बजे के आसपास की है. मृतक की पहचान बंगाली कॉलोनी निवासी मनोज दास के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मनोज मंगलवार की शाम में टेंपो चलाने के लिए घर से निकला था.
बस स्टैंड के समीप अज्ञात बदमाशों ने टेंपो रोक कर लूटपाट की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू मारकर टेंपो चालक की हत्या कर दी और फरार हो गए. एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है.