शेखपुरा : जिले के अरीयरी थाना अंतर्गत फरपर गांव में बाइक व टेंपो की जबरदस्त टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस बाबत घायल के परिजन अशोक मोची ने बताया कि उदित कुमार और पवन कुमार बंशीपुर गांव से डॉक्टर से मिलने शेखपुरा बाजार आ रहा था.
इसी दौरान फरपर गांव पर के समीप एक अनियंत्रित ऑटो ने उसके बाइक में सामने से टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो चालक की को पकड़कर अरियरि खाना को सौंप दिया है.
शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट