मोतिहारी : जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र का हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगो को बताने गए मुखिया पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. हमले में मुखिया का सिर फट गया है. मामला तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के तुरकौलिया मध्य पंचायत का है. जहां पंचायत के मुखिया सुनील कुमार अपने क्षेत्र के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में समझते हुए, कोरोना जैसे महामारी बीमारी से बचने की गुर बता रहे थे. इसी दौरान हमलावरों ने मुखिया के सर पर पीछे से हमला कर दिया.

जहां मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से घायल मुखिया को पीएससी में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी है. वहीं बताया जा रहा है कि मुखिया सुनील कुमार कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचने को लेकर लोगों को प्रेरित कर रहे थे. तभी हमलावर मुखिया से उलझ उनके सर पर लोहे के रड से हमला कर दिया.

दिव्यांशु रमन की रिपोर्ट