PATNA: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल फिर सुर्खियों में हैं। तेजप्रताप यादव के घर लाखों की चोरी हुई है। ये चोरी का आरोप खुद तेजप्रताप यादव ने अपने नौकर चंदन पर लगाया है।
मामला 27 मई की बताई जा रही है। आवेदन भी तेजप्रताप यादव के द्वारा पटना के सचिवलाय थाना में दिया गया है जिसमें चंदन सिंह का जिक्र किया गया है।
आवेदन की माने तो तेजप्रताप यादव द्वारा दिए गए लिखित सूचना में लिखा गया है कि दिनांक 27 मार्च 2022 को मेरे आवास 2 एम स्टैंड रोड पटना से चंदन कुमार पिता श्री वीरेंद्र प्रताप निवासी पी एन्ड टी कॉलोनी, किदवईपुरी, पटना के रहने वाले हैं।
चंदन ने तेजप्रताप यादव का आईफोन एवं तीन बैग चोरी कर भाग गया। तेजप्रताप यादव की गाड़ी नंबर बीआर 01 सीएच 9999 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही 10 सर्कुलर रोड पटना में आकर गाली गलौज किया।
तेजप्रताप यादव ने आवेदन के साथ आग्रह किया है कि चंदन कुमार पर तत्काल एक्शन लिया जाए। उनका सामान बरामद किया जाए। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
पटना से मुनचुन की रिपोर्ट