PATNA :बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव राजद प्रदेश कार्यालय पहुंचे।इसके साथ तेजप्रताप यादव ने कहा ,बागेश्वर बाबा का जो सपना है वह पूरा नहीं होगा। हिंदुस्तान हर धर्म के लोग का देश है,और यहां सभी धर्म के समावेश से भारत बना है। यह सब भाजपा वाले लोग हैं इन लोगों का दाल नहीं गलने वाला है।
अपने पिता के तबियत को लेकर तेजप्रताप यादव बोले ,हमारी अपने पिता से रोज बातचीत और मुलाकात होती है.भाजपा के जंगलराज के आरोप पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, जंगलराज तो भाजपा बना रही है केंद्र में जो भाजपा है वह जंगलराज बना रही है हर जगह भाजपा हत्या और मर्डर करवा रही है यह भाजपा करवा रही है.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर तेजस्वी मुख्यमंत्री बन जाएंगे तो लालू राज एक बार फिर से बिहार में आ जाएगा।इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा, अभी महागठबंधन कर रहा है तो लालू राज ही है नीतीश राजी हैं। भाजपा को चश्मा लगा कर देखना होगा और वह चश्मा हम बनाने जा रहे हैं क्योंकि बीजेपी पुरानी हो गई है और उसका आंख खराब हो गया है अंधा हो गया है.
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट