PATNA: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने डुमराव के पूर्व विधायक डॉ दाऊद अली के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनका निधन सामाजिक एवम राजनीतिक जगत के लिये अपूर्णीय क्षति है।
डॉक्टर दाऊद अली हंसमुख, मिलनसार हरदिल अज़ीज़ सामाजिक कार्यकर्ता एवम राजनेता थे।वे बहुत ही साधारण परिवार से निकल कर समाज मे अपनी पैठ बना ली थी।वे एक अछे चिकित्सक भी थे। चिकित्सा सेवा छेत्र के माध्यम से वे गरीबों और कमज़ोर तबके के लोगों की सेवा भी किया करते थे।खुदा उन्हें जन्नत मे आला मुकाम अता करे।मुतालकीन को सबरे जमील अता करे।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती एवम वन एवम पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी डॉक्टर दाऊद अली के निधन पर गहरा शोक एवम दुख व्यक्त किया है, तथा दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईस्वर से प्राथना की है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट