द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में कोरोना का 556 मरीज पॉजिटिव मिले हैं जबकि इससे पांच लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस महामारी से 246 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं. कोरोना महामारी के बीच बिहार की सियासत चरम पर है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं. आए दिन बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर निशाना साधा है.
बिहार में फैले कोरोना महामारी के बीच सियासत गरमाई हुई है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे को लेकर मंगल पांडेय पर निशाना साधा है. उन्होंने मंगल पांडेय की ओर से जारी किए जा रहे आंकड़ों पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री की ही स्क्रीनिंग होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा दिए जा रहे आंकड़ों को हास्यास्पद बताया है. दरअसल, नीतीश सरकार का दावा है कि कोरोना के मरीजों की पड़ताल के लिए सूबे में बड़े पैमाने पर डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है.
दरअसल, 6 मई की रात 8 बजकर 13 मिनट पर मंगल पांडेय ने ट्वीट किया कि डोर-टू-डोर सर्वे का काम तेजी से चल रहा है और राज्य सरकार ने अब तक 9 करोड़ 25 लाख लोगों की स्क्रीनिंग पूरी कर ली है. अगले दिन यानि 7 मई की दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर मंगल पांडेय ने फिर से डोर टू डोर सर्वे पर आंकडे जारी किया. मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 10 करोड़ 11 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर ली है. मंत्री के ट्वीट के मुताबिक रातो रात सरकार ने 85 लाख लोगों की स्क्रीनिंग कर ली.