द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का आज 24वां स्थापना दिवस है. राजधानी पटना में बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज साइकिल रैली शुरू की. उनके साथ बड़े भाई तेजप्रताप यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया. तेजस्वी और तेजप्रताप साइकिल चलाकर पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे. पार्टी ऑफिस पहुंचकर स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. देश में पेट्रोल-डीजल के कीमतों में वृद्धि के खिलाफ साइकिल रैली निकाल रहे हैं.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से तेजस्वी ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सरकार को महंगाई जैसे अहम मुद्दे पर घेरने के लिए पांच किलोमीटर तक साइकिल चलाएंगे. तेजस्वी ने खुद कहा कि मैं अपने सरकारी आवास से पार्टी के कार्यालय तक साइकिल चलाता हुआ जाऊंगा इसके साथ ही मेरे पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक ऐसा कार्यक्रम चलाएंगे. तेजस्वी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर हम अपनी बात को लोगों के सामने रखेंगे.
अंशु झा की रिपोर्ट