द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रतारोप जारी है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि जनता ने यह साफ़ साफ़ स्पष्ट कर दिया है कि वह महागठबंधन के साथ है. इसीलिए फिर से सीएम नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं.
वहीं जेपी नड्डा के बारे में सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि अब तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. विशेष पैकेज क्यों नहीं मिला. बिहार फिसड्डी राज्य क्यों है. इन सभी मुद्दों पर जिस जगह चाहे जहां चाहे वह बहस करें. विकास के मुद्दे पर बहस करें. हम जेपी नड्डा के साथ बहस करने के लिए तैयार.

एक बार पुराने सुर में नज़र आए तेजस्वी ने दुबारा कमाई, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई को असल मुद्दा बताया है. उन्होंने जेपी नद्दा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कौन सी बातें कह रहे हैं कोई पता नहीं. वह रोजगार, कारखाने और महंगाई पर क्यों नहीं बोलते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम सुनहरे बिहार की बात करते हैं. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला. बाढ़ में 85 लाख आबादी प्रभावित हुई है उनको कोई मदद नहीं मिली है.
वहीं तेजस्वी ने सीएम नीतीश को अवसरवादी भी बता दिया है. नीतीश कुमार थक गए हैं ये बिहार की जनता बोल रही हैं. उन्होंने खुद स्वीकार्य किया हैं. राघोपुर के विकास पर तेजस्वी ने कहा हमारी सरकार थी तभी विकास हुआ. तेजस्वी यादव से जब यह पूछा गया कि 10 नवंबर को आपके लिए कितना कठिन दिन रहेगा. उन्होंने कहा कि कोई कठिन दिन नहीं है जनता ने स्पष्ट बहुमत महागठबंधन को दे दिया है और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं. महागठबंधन की सरकार आ रही है. बिहार में एनडीए का पत्ता साफ हो रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट