द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2021-2022 के लिए बजट पेश किया. इसे लेकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस करके केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि थोड़ी देर पहल उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने ट्वीट के जरिए आम बजट पर सरकार पर हमला किया.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश बेचने वाला बजट है. यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी. रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, BSNL और LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम और तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यह बजट देश बेचने का बजट है. देश बेचने की तैयारी है, सब कुछ बेचा जा रहा है. आम नागरिकों का कमर तोड़ दिया गया है. बिहार को ठगा गया है. बिहार को एक भी पैकेज नहीं. बिहार को क्या मिला बताए. बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट