PATNA : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है. वहीं, आज तेजस्वी यादव 33 साल के हो गए हैं. बता दें कि, अपने जन्मदिन पर तेजस्वी यादव ने आधी रात को ही अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और मां राबड़ी देवी के साथ बर्थडे केक काटा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने तेजप्रताप यादव और राबड़ी देवी के पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया.
बता दें कि, इस मौके पर तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने भी उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी. इसके साथ ही कहा कि, ‘युवाओं व गरीबों की आकांक्षाओं, आशाओं,सपनों और विश्वास के प्रतीक तथा बिहार के विकास के प्रति समर्पित व संकल्पित हमारे नेता बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। ईश्वर से आपकी स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करती हूं।’
वहीं, तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के साथ केक काटने के साथ ही ट्विटर के जरिये भी उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि, ‘करोड़ों लोगों की उम्मीदों का प्यारा, हम सबों की आँखों का सितारा, असंख्यक गरीबों के जीवन में रोशनी लाने को प्रतिबद्ध मेरे छोटे भाई और मित्र तरुण को जन्मदिवस पर अनंत शुभाशीष। मेरे भाई को क़दम-क़दम पर सफलता मिले, डगर-डगर उसमें वृद्धि हो तथा ईश्वर की कृपा आप पर यूं ही बरसती रहे।’
यह भी बता दें कि, राजधानी पटना में तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर पिछले काफी दिनों से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी. वहीं, आज राजधानी पटना की सडकों पर तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर कई तरह के पोस्टर भी लगे हुए दिखे. इसके साथ ही आज राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने के लिए मिल रहा है. बिहार के अन्य जिलों में भी तेजस्वी यादव के जन्मदिन को लेकर जश्न मनाये जा रहे हैं.