PATNA : कल देर रात बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कोलकाता से पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को कड़े तेवर दिखाते हुए हमला बोल दिया. दरअसल, पिछले दिनों विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर मानहानि का केस करने की बात कही थी, जिसको लेकर तेजस्वी यादव ने चैलेंज करते हुए कहा कि, वे एक नहीं दस कर दें. वहीं, इस बयान के बाद आज सदन में भी हलचल होने की संभावना बढ़ गई है.
वहीं, पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि, ईस्ट जोनल काउंसिल की 25 वीं बैठक में सभी मुद्दों को रखा गया. बैठक में जिस भी मुद्दों को रखा जाता है उसका समाधान होता है. हम लोगों ने बिहार के एजेंडे को वहां पर रखा. सिल्ट मैनेजमेंट, झारखंड पेंशन, फरक्का बैराज सहित अन्य मसलों पर बातचीत हुई है. वहीं विपक्ष को एकजुट करने की पहल के तहत बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत हुई.
इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि, देश में विपक्ष को मजबूत करने के लिए बातचीत होती रहती है. बता दें कि, पिछले दिनों शराबकांड को लेकर सियासत में खूब उथल-पुथल देखने के लिए मिला. वहीं, आज शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है, जिसकी हंगामेदार होने की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं, तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद विजय सिन्हा का क्या कुछ बयान सामने आता है, वह देखने वाली बात होगी.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट