PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में पटना जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सांसद रामकृपाल यादव, पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह समेत अन्य दिग्गज मौजूद रहे. इस बैठक में पटना के विकास को लेकर चर्चा करने के साथ ही अन्य कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई. वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए और बीजेपी पर करारा हमला बोल दिया. दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा कि, बीजेपी का एजेंडा कभी रोजगार देना रहा ही नहीं है. बीजेपी वाले नेगेटिव माइंड के लोग हैं.
वहीं, इस दौरान तेजस्वी यादव से बिहार में नई बहालियों को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में बड़ी बहाली होने जा रही है. पुलिस विभाग में भी बड़े स्तर पर बहाली होने वाले हैं. 10 लाख रोजगार देने का जो हमने वादा किया है उसी के आधार पर इन विभागों से बहाली की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं, बैठक को लेकर कहा कि, यह एक रूटीन बैठक थी जिसमें पटना के विकास को लेकर चर्चा की गयी.
पटना से प्रीती दयाल की रिपोर्ट