द एचडी न्यूज डेस्क : दरभंगा में बाढ़ पीड़ितों को पूड़ी-सब्जी खिलाने के बाद तेजस्वी यादव एक बार फिर निकल पड़े हैं नई जगह के लिए. तेजस्वी सुबह-सुबह चंपारण के लिए निकले हैं. यहां तेजस्वी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का दर्द बाटेंगे.
पटना से रवाना होते ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में लाखों की आबादी बाढ़ से प्रभावित है लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री अब तक लोगों का हाल जानने नहीं निकले हैं. वह आज पूर्वी चंपारण के इलाकों में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने निकले हैं. लोग सड़कों पर और घरों की छतों पर शरण लिए हुए हैं उन तक सरकार की तरफ से मदद नहीं पहुंच पा रही है.
हालांकि, विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में कयासों का बाजार भी गर्म है. चुनाव आते ही नेताओं ने जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है. और उनपर मेहरबान भी होने लग गए हैं. कोई पैसा बांटता है तो कोई खाना. तेजस्वी यादव ने सरकार से मांग की है कि वह तत्काल बाढ़ पीड़ितों को 20-20 हजार रुपए की आर्थिक मदद मुहैया कराए. तेजस्वी ने कहा है कि बाढ़ त्रासदी ने लोगों की जिंदगी बदहाल कर दी है.