द एचडी न्यूज डेस्क : विकासशील इंसान पार्टी ने आज मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी को उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. वीआईपी ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिखकर मुकेश सहनी के लिए उच्चस्तरीय सुरक्षा मांगी है.
पार्टी के राष्ट्रीशय प्रधान महासचिव छोटे सहनी के हवाले से लिखे पत्र में संदेह जताते हुए लिखा गया है कि वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘सन ऑफ मल्लाह’ मुकेश सहनी बीते दिनों महागठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इसी बीच पिछले दिनों अररिया जिला राजद के दलित प्रकोष्ठ के सचिव शक्ति मल्लिक ने जब राजद नेता तेजस्वी यादव के काले कारनामों उजागर किया, तो उनकी हत्याज करवा दी गई.

पत्र में लिखा गया कि इसी आधार पर हमें संदेह है कि राजनीतिक द्वेषवश कहीं उनकी भी हत्या कराने की साजिश न की जाय, और कोई अनहोनी न हो जाय, इसलिए हमारी पार्टी मुकेश सहनी जी को उच्च स्तरीय सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग नियमानुसार यथोचित ढ़ंग से करने की करती है.