द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. ये तस्वीर पटना एम्स की बताई जा रही है जिसमें कोरोना के मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिलती है. पीटीईटी में कोरोना संक्रमित पूर्व अधिकारी एम्स के फर्श पर पड़े रहे और परिवार वाले बेचैनी में बिलखते रहे.
पटना एम्स में हुए इस पूरे वाक्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में कोरोना पीड़ित के पूर्व अधिकारी के परिवार वाले अपनी आप बीती सुना रहे हैं, लगातार बता रहे हैं कि उनके परिवार के मुखिया के साथ क्या हुआ कोरोना के नाम पर सरकारी दावों की हकीकत इस वीडियो को देखने के बाद सामने आ जाती है.
इस वीडियो को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया में शेयर किया है और लिखा है, पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है. सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है. बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है. आने वाले दिनों में स्थिति बेक़ाबू होने वाली है. सरकार जांच नहीं कर रही, कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है. बिहार को अब भगवान बचाए.