द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में आगामी 19 फरवरी से विधानमंडल का सत्र चल रहा है. सोमवार को बिहार के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद बजट पेश किया था. आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सदन में बोल रहे थे. उन्होंने बजट और सरकार पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी यादव सदन में ही पूछा कि बजट में विशेष राज्य को कोई जिक्र नहीं है. 20 लाख रोजगार सिर्फ एक घोषणा है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार देश में फिसड्डी है. उद्योग में बिहार 26वें स्थान पर है. नीतीश राज में एक भी फैक्ट्री नहीं लगा है. बिहार में 52 फीसदी गरीबी है. वहीं बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. 1990 में कुल अपराध 1,24,414 था. 2005 में घटकर 97 हजार हो गया. 2018 में अपराध बढ़कर 1,96,911 हो गया. नीतीश के राज में अपराध 102 प्रतिशत बढ़ा है.
तेजस्वी यादव ने आरसीपी सिंह, सुशील मोदी और सीएम नीतीश से सवाल पूछा. अगर बिहार सरकार ने बेहतर काम किया तो आपलोग इलाज के लिए एम्स में क्यों भर्ती नहीं होते है. तेजस्वी यादव ने गिन-गिनकर सरकार की नकामियों को सदन में गिनाया. तेजस्वी कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी पर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश सरकार के मंत्री का इस्तीफा तक मांग दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट