द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज पटना पहुंच चुके हैं. उन्होंने पटना एयरपोर्ट के पास मीडिया से रूबरू हुए. तेजस्वी यादव मीडिया से बाचचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने बिहार सरकार को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है.
तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 16 सालों की एनडीए सरकार बिहार के लिए अभिशाप है. बिहार के युवाओं को इन्होंने बेरोजगार बना दिया है. यह जनादेश को चोरी कर सत्ता में आए हैं. बीजेपी अपनी बातों को नीतीश कुमार से मनवाने के लिए रस्साकशी कर रही है. नीतीश कुमार के 16 साल के सरकार बिहार के लिए अभिशाप है.
उन्होंने आगे कहा कि पूर्णिया और जंदाहा में भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार के सामने लोगों ने नारेबाजी किया. नीतीश कुमार को ऑफर को लेकर कोई सवाल ही नहीं है. नीतीश के खिलाफ बिहार का जनादेश है. राजद के तरफ से कोई ऑफर नहीं है. उन्होंने मीडिया को जवाब देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को आरजेडी के तरफ से ऑफर देना यह सवाल ही गलत है.
शिवम झा की रिपोर्ट