द एचडी न्यूज डेस्क : सावन की पहली सोमवारी आज है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी शिव का आशीर्वाद लिया है. तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर मां राबड़ी देवी के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
तेजस्वी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि हर हर महादेव, पावन श्रावण मास के पहले सोमवार की आप सबों को हार्दिक शुभकामनाएं. बाबा भोलेनाथ सभी पर कृपा बनाए रखें. भगवान शंकर सावन के इस पवित्र माह में सभी की मनोकामना पूर्ण करें. ऊँ नम: शिवाय, हर हर महादेव.