द एचडी न्यूज डेस्क : गोपालगंज मर्डर केस को लेकर अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण बिहार की सियासत गरमाती जा रही है. गोपालगंज नरसंहार मामले में आरोपी जेडीयू विधायक की गिरफ्तारी के मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार की घेरेबंदी तेज कर दी है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने विधायकों के साथ आज गोपालगंज कूच करने वाले हैं तो वहीं भाकपा माले की एक के टीम भी आज गोपालगंज पहुंचेगी.
तेजस्वी ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि वह सरकार की अनुमति का इंतजार नहीं करेंगे और गोपालगंज कूच करेंगे. आपको बता दें कि इसके पहले ही तेजस्वी ने तेजस्वी यादव ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि जेडीयू विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद वह अपने विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करेंगे.
तेजस्वी ने आज सुबह 9 बजे अपने विधायकों के साथ पटना से रवाना होंगे. पार्टी ने अधिकारिक तौर पर गोपालगंज जिला प्रशासन को उनके कार्यक्रम की जानकारी भी भेज दी है, हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी और उनके विधायकों को सरकार गोपालगंज जाने की इजाजत देती है या नहीं.
आपको यह भी बता दें कि तेजस्वी को बिहार सरकार ने गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं दी है, इसके बावजूद उन्होंने ऐलान कर दिया है कि किसी भी कीमत गोपालगंज जाकर रहेंगे.