द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी पर बने पुल के अप्रोच रोड के टूटने को लेकर राजनीति तेज हो गई है. इस कड़ी में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए न केवल निर्माण करने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है, बल्कि पुल बनाने में खर्च की गई राशि को रिकवर करने की भी बात कही है. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि आरसीपी टैक्स के कारण बिहार में पुल टूट रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नंदकिशोर यादव पर एक्शन लें. नीतीश कुमार को तुरंत नंदकिशोर यादव को मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री के पद से मंगल पांडे को बर्खास्त नहीं किए जाने का नतीजा बिहार देख रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नेगेटिव आए हैं यह राहत की बात है लेकिन कम से कम उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया और जनता को संबोधित करना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने पुल निर्माण करने वाली वशिष्ठा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने और पुल के निर्माण में खर्च आए 264 करोड़ की रिकवरी किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसे मामलों में छोटी मछलियों पर कार्रवाई होती है और क्योंकि बड़ी मछलियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता है.
नीतीश सरकार ने 15 साल के शासन में कुछ भी नहीं किया. 15 साल में 16 हजार बलात्कार के मामले सामने आए. लॉकडाउन पीरियड में महिला और बच्ची के साथ बलात्कार हो रहा है. बिहार में विकास की गंगा बह रही है क्योंकि नीतीश कुमार थक गए हैं.