द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी तस्वीर बदल डाली है. जी हां, ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने कोरोना बंदी के दौरान अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी तस्वीर बदल दी थी. तेजस्वी ने प्रवासी मजदूर की तस्वीर लगा ली थी. लेकिन आज उन्होंने सुबह सवेरे ही मजदूर की तस्वीर हटाकर अपनी तस्वीर लगा ली.
यह मजदूर और कोई नहीं बल्कि बेगूसराय के रहने वाले रामपुकार पंडित थे. 17 मई को तेजस्वी ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदलकर इनकी तस्वीर लगायी थी. और आज सुबह उन्होंने एक बार फिर अपनी तस्वीर बदल दी.
आपको बता दें कि तेजस्वी ने लॉकडाउन के दौरान बेगूसराय के प्रवासी रामपुकार पंडित से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत भी की थी और उन तक आर्थिक मदद भी पहुंचाई थी. उसी दौरान उन्होंने रामपुकार को रोजगार देने का भी वादा किया था. लेकिन आज उन्होंने ट्विटर हैंडल पर तस्वीर बदलकर कुछ और ही साबित कर दिया.