द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना क़हर जारी है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 475 हो गई है जबकि चार लोगों की मौत हुई है. कोरोना से बिहार सरकार लड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. इस बीच विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. राज्य से बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को लेकर तेजस्वी पिछले कई दिनों से सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर ले रहे हैं. हालांकि अब ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी बिहारियों के घर वापसी की तस्वीर साफ हो गई है.
वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश को निशाने पर लिया है. ट्वीट कर तंज किया है और बोले कि प्रशासनिक क्षमता, संवाद, संवेदना, दूरदर्शिता आदि पैमानों पर सीएम साहब विफल ही नज़र आते हैं.
दरअसल, तेजस्वी ने आज कई ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ‘विगत 40 दिनों के क्रियाकलापों का आंकलन करें तो CM साहब प्रशासनिक क्षमता, संवाद, संवेदना, दूरदर्शिता आदि पैमानों पर पूरी तरह से विफ़ल नज़र आएं. ख़ुद की मांग, ख़ुद ही खंडन, ख़ुद का आग्रह, ख़ुद ही हाथ खड़े कर देना. इनका एक सूत्री एजेंडा हमारे सकारात्मक सुझावों के विपरीत जाना रहा.’
बिहार सरकार के पास नहीं प्लान ऑफ एक्शन
इसके अलावा एक और ट्वीट में भी तेजस्वी ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट अंग्रेजी में लिखा है. वो लिखते हैं कि आदरणीय नीतीश कुमार जी सरकार के द्वारा बाहर फंसे लोगों को वापस लाने के फैसले का आज तीसरा दिन है. लेकिन अभी तक नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति को छोड़कर कोई भी प्लान ऑफ एक्शन तैयार नहीं किया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन नोडल पदाधिकारियों के नंबर जारी किए गए उनके नंबर भी पहुंच के बाहर हैं. हम समझते हैं कि वो बहुत सारे कामों में व्यस्त हैं, इसलिए कोई वैकल्पिक हेल्पडेस्क बनाया जाना चाहिए.