पटना : दरभंगा में कल जिस तरीके से दरभंगा के कंकाली मंदिर में पुजारी की हत्या कर दी गई. राजीव झा को बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद से ही बिहार की राजनीतिक पूरी तरीके से गर्म हो गई. अब विपक्ष को एक बार फिर सरकार को घेरने के लिए मुद्दा मिल गया है.
दरभंगा की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के कानून व्यवस्था और सरकार पर जोरदार हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट कर सीधे तौर पर सरकार पर हमला किया है. तेजस्वी ने लिखा है कि, आज नवमी के दिन कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजीव झा की हत्या कर दी. बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध की गंगा बह रही है. प्रतिदिन प्रदेश में सैंकड़ो हत्याएं होती है लेकिन कोई जंगलराज नहीं बोलेगा क्योंकि जेडीयू और बीजेपी के दो शासित राज्य में हैडलाइन मैनेजमेंट जो है.
तो साफ तौर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार को अपराध की गंगा बहती हुई बता रहे हैं. तेजस्वी का कहना है कि दरभंगा में हुई घटना पर सरकार पूरी तरीके से मौन है. कहीं से सरकार की तरफ से कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. जिसके वजह से बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है.
संजय कुमार की रिपोर्ट