पटना : बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव आज राबड़ी आवास से प्रचार-प्रसार के लिए निकले. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है, कहा कि विधानसभा उपचुनाव के खत्म होने के बाद हम लोग गांधी मैदान में रैली निकालेंगे जहां मुख्यमंत्री से पूछेंगे कि आपके वादे का क्या हुआ 19 लाख रोजगार का क्या हुआ.
हम लोग सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि आपने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें जल्द से जल्द छोड़ने का काम करें. यह तानाशाह रवैया है जो अपना अधिकार मांग रहा है उनको अपनी जेल में बंद कर दिया है.
पिछले बार की तरह आपने देखा होगा कि नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कहा था यह मेरा आखिरी चुनाव प्रचार है. इमोशनल कार्ड खेलने में तो नीतीश कुमार माहिर है. नीतीश कुमार के गोली मरवाने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक 500 व्यवसायियों की हत्या हुई है.
अगर मुख्यमंत्री हमसे डिटेल मांगेंगे तो हम उनका नाम पता फोन नंबर सारी चीजें उन्हें उपलब्ध करा देंगे. नीतीश कुमार इमोशनल ब्लैकमेल कर रहे हैं जब जब उनके हारने का सीन बनता है वह लोगों को आम जनता को इमोशनल ब्लैकमेल करते हैं. वहीं सोनिया गांधी के बारे तेजस्वी ने कहा कि सोनिया गांधी से बात हुई है. हम लोगों के बीच अक्सर बात होती है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट