PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की ऑल पार्टी मीटिंग पर तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुहर लगा दिया। पटना में 23 जून को विपक्षी एकता की बैठक की तारीख तय की गई है। पहले यह बैठक 12 जून को प्रस्तावित थी। लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की व्यस्तता के चलते बैठक की तारीख आगे बढ़ाई गई थी। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने इस बात की जानकारी। इस कांफ्रेंस में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक को लेकर मीडिया में कई तरह की बातें चल रही थी। लेकिन स्थिति अब साफ हो गई है। 12 जून को कुछ नेताओं के व्यस्त होने के कारण आने में असुविधा थी। लेकिन सबके राय लेने के बाद यह फैसला हुआ कि सभी पार्टियों के हेड इस बैठक में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बड़ी बैठक को लेकर सभी पार्टी के नेताओं ने अपनी सहमती दे दी है।
तेजस्वी यादव ने बताया कि विपक्ष की होने वाली बैठक की वेन्यू तैयार हो गया है। राजधानी पटना में यह बैठक आयोजित होगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और सभी लोगों की यह कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा विपक्ष गोलबंद किया जाए। एक साथ बैठकर रणनीति तय की जाए।
तेजस्वी ने कहा कि मुझे लगता है कि सब का प्रयास इसमें लगा हुआ है। नीतीश कुमार के साथ खुद मेरी कई नेताओं से कई जगहों पर मुलाकात हुई। मुझे लगता है कि अगर सब लोग एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं तो जो देश के हालात हैं, लोकतंत्र पर जिस तरह से प्रहार किया जा रहा है, संविधान से जिस तरह से छेड़छाड़ किया जा रहा है, मुद्दे की बात नहीं हो रही है एक तरफा तानाशाह रवैया अपनाया जा रहा है। उसको देखते हुए एक अहम बैठक पटना में होने जा रहा है। मुझे लगता है कि इस बैठक के होने के बाद एक पॉजिटिव रिजल्ट सबके सामने आएगा।
पटना से संवाददाता विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट