द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके सीएम नीतीश कुमार को घेरा. राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर सीधा अटैक किया. किसान कानून की चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को रिगलाइज्ड करना होगा. विपक्ष के नेता ने कहा कि 15 सालों में सीएम नीतीश ने बिहार को बर्बाद कर दिया. किसानों को मजदूर और भिखारी बना दिया.

जदयू कार्यालय के सजावट पर आरजेडी ने सवाल उठाया. राजद नेता श्याम रजक ने जदयू पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सजावट पर खर्च हुए पैसे की जांच हो. जदयू कार्यालय का भवन कहां से बना?. जदयू इसकी पूरी जानकारी दे. भवन निर्माण का पैसा कार्यालय की सजावट में लगा.

तेजस्वी यादव ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि किसान हित की मुखर आवाज़ जो आज भी किसानों के जागरण व एकीकरण का कारण बनती है, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की. इस मौके पर आरजेडी धरना दे रही है. सभी जिला मुख्यालयों में आरजेडी का धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. पांच दिसंबर को भी हम लोगों ने धरना दिया था. सरकार कृषि क्षेत्र को निजी क्षेत्र में देना चाह रही है. बिहार में भी बाजार समिति बंद कर दिया गया.


तेजस्वी यादव ने केंद्र-राज्य सरकार से एमएसपी को लीगल लाइज करने की मांग की. किसान संगठनों से काले कानून का विरोध करने की अपील की. बिहार में किसान अपने धान खरीद के लक्ष्य को भी नहीं प्राप्त कर सके हैं. नीतीश ने किसानों नौजवानों को बर्बाद कर दिया. 18 किसान आंदोलन करते हुए शहीद हो गए. उस पर कोई टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं किया. पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा मजदूर बिहार के है. कुछ लोग न्यूज चैनल पर बैठ कर किसानों को गालियां दे रहे हैं. वैसे भी केंद्रीय मंत्री किसान पर चर्चा कर रहे जिन्हें कोई जानकारी नहीं है.


तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि पूंजीपतियों के गुलामों के सामने आज संघर्ष कर रहा किसान अगर कल झुका तो समझ लीजिए देश की स्वाभिमान टूटा! क्योंकि किसान मतलब हिंदुस्तान! किसान मतलब देश की पहचान! किसानों की अनदेखी मतलब देश की आत्मा पर आघात!

शिवम झा की रिपोर्ट