द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर है. राजधानी पटना में राजद कार्यालय पर आज प्रेस कांफ्रेंस की गई. इसमें बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह मौजूद रहें. तेजस्वी यादव गोपालगंज हत्याकांड मामले पर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में मौजूदा हत्याकांड से पहले कई हत्याएं हुई है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अमरेंद्र पांडे जदयू विधायक के खिलाफ कई साक्ष्य मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि हत्याकांड के वीडियो टीवी स्क्रीन पर दिखा रहे हैं. ये सभी वीडियो अमरेंद्र पांडे के खिलाफ हैं. तेजस्वी यादव गोपालगंज में हुई हत्याकांड का वीडियो जारी करेंगे. हरिनारायण कुशवाहा के हत्याकांड का आरोपी पप्पू पांडेय को बताया जा रहा है. मृतक रामाश्रय सिंह कुशवाहा के भाई का वीडियो था. एक साल पहले इनका मर्डर हुआ था. भाई ने कहा कि अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शिवकुमार उपाध्याय बीजेपी के नेता जिनको गोली से मारने की धमकी दी. अनिल तिवारी हत्या हुई.
तेजस्वी हरिनारायण कुशवाहा के भाई का वीडियो दिखा रहे हैं. जिसमें अमरेंद्र पांडे को आरोपी बताया जा रहा है. तीनों वीडियो में साफ है कि पप्पू पांडे धमकी देते नजर आ रहे हैं. फिर बाइक से अपराधी आते हैं और गोली मारकर निकल जाते हैं. अनिल तिवारी के गोली लगने के समय वीडियो का ऑडियो सैंपल टेस्ट हो. जिससे आरोपी साफ सामने आ जाएगा. साक्ष्य होने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है. 20 मार्च 2011 उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पप्पू श्रीवास्तव को पकड़ा है. 2014 में उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जदयू विधायक पप्पू पांडे के आदमी को पकड़ा जो शूटर था. दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. गोपालगंज में पप्पू पांडे विधायक के ऊपर मुझ पर आरोप लगाया जाता है कि मैं उन्हें आरोपी कह रहा हूं. नीतीश सरकार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है.
तेजस्वी ने सरकार से सवाल किया है कि विधायक पप्पू पांडे की कब गिरफ्तारी होगी. जांच का रिपोर्ट कब आएगा. उन्होंने कहा कि बालिका गृह कांड में भी सबूत को मिटाया गया है. मामले की लीपापोती कराकर आरोपी को सरेंडर करवाया दिया जाता है. इस मामले को भी दबाने की कोशिश सरकार कर रही है. तेजस्वी ने मांग की कि पप्पू पांडे का तीन महीने का कॉल रिकॉर्ड निकाला जाए. पप्पू पांडे का व्हाट्सएप कॉल का डिटेल निकाला जाए. बिहार के किन-किन अधिकारियों और किन-किन लोगों से बात करता था. आईजी रहते हुए किस अधिकारी ने पप्पू पांडे को बचाने का काम किया. सरकार ने पप्पू पांडे के अपराधिक मामले को दबाया.
तेजस्वी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि गोपालगंज अपराध मुक्त करना. पप्पू पांडे पर कितने मामले हैं. उसके बावजूद भी वह अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. तो दोषी कौन है. अभी तक बचाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई. बिहार में राक्षस राज आ गया है. और यहां के सरकार सुरक्षा देने का काम कर रही है. वैसे लोगों के खिलाफ मैं गोपालगंज जाना चाहता हूं. मुझे अनुमति दी जाएगी तो मैं जाऊंगा.
तेजस्वी ने कहा कि हम पीड़ित से मिलने जाते हैं. तो हम पर एफआईआर होता है. हमें रोकने के लिए पूरा फोर्स लगा दिया जाता है. डीजीपी ओर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी क्यों चुप हैं. मैं गोपालगंज पीड़ितों से मिलने जाना चाहता हूं. किसी से लड़ने नहीं जा रहा हूं. हम लोग गांधी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. मुख्यमंत्री कब बाहर आएंगे. मुख्यमंत्री किस बिल में छुपे हुए हैं. सिर्फ एक बात दोहराते हैं कि ना हम किसी को बचाते हैं ना किसी को फंसाते हैं. हमारा कर्तव्य है सभी को न्याय दिलाना. नीतीश कुमार को पप्पू पांडे से कौन सा प्रेम है, जो उन्हें बचाने में लगे हैं. पप्पू पांडे पर सरकार कार्रवाई करने में नहीं लगी है बचाने में लगी है. सबूत जुटाने का काम नहीं सबूत मिटाने का काम किया जा रहा है.
देवाशीष कुमार और उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट