द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आज पहली बार बजट पेश किया. तारकिशोर प्रसाद ने आज बिहार में दो लाख 18 हजार 303 करोड़ का बजट पेश किया. इसी को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया. तेजस्वी ने कहा कि एक साल का बजट पेश हुआ. उन्होंने बजट को झूठ का पुलिंदा बताया. बजट में सिर्फ घोषणा है. रोजगार की घोषणा पर कहा कि 20 लाख रोजगार सृजन का ब्लूप्रिंट मांगा. उन्होंने कहा कि राज्य में चरम पर भ्रष्टाचार है.
आपको बता दें कि बिहार बजट 2021-22 में कोरोना महामारी के प्रभावों से उबरने के उपायों संग स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान रहेगा. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बजट सत्र में भाग लेने राबड़ी आवास से ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे.
उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के किसान कमजोर हो रहे हैं. एमएसपी रेट के आधे कीमत से भी कम में धान खरीद हो रही है. यह सरकार किसान विरोधी है. सरकार बताए कि एपीएमसी मंडी व्यवस्था और बाजार समिति खत्म की गई उसका क्या असर पड़ा? आज पेट्रोल-डीजल की कीमत आसमान छू रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले सोशल साइंस का पेपर लीक हुआ था. आज फिर से मैट्रिक की परीक्षा के हिंदी का पेपर लीक हो गया है. ऐसे में सरकार जवाब दें कि ऐसा क्यूं हो रहा है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें शांत कराते हुए प्रश्न काल में अपना प्रश्न उठाने की सलाह दी. सदन के शुरू होने के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीएसईबी की मैट्रिक की परीक्षा के पेपर लीक का मुद्दा उठाया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट