द एजडी न्यूज डेस्क : बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का आज 32वां जन्मदिन है. लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है. क्योंकि राजद सुप्रीमो व उनके पिता लालू प्रसाद यादव का तबीयत खराब है. उन्का किडनी खराब हो गया है. इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाना है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज 32 साल के हो गए. उनका जन्मदिन पटना के राजद कार्यालय में काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. उनके कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. एक दिन पहले उनके कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर जन्मदिन की बधाई दी थी. आज राजद कार्यालय में केक काटकर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही है. पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव और पूर्व पार्षद आभा लता तमाम राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में उनका तस्वीर रखकर केक काटकर अपने नेता का जन्मदिन मनाया. सभी लोग काफी उत्साहित थे.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव बीमार पिता के चलते वह अभी दिल्ली में है. लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होने वाली है. इसी वजह से तेजस्वी यादव ने पहले ही मैसेज जनता के बीच छोड़ दिया है कि हम जन्मदिन नहीं मनाएंगे. उन्होंने कहा है कि पहले अपने पिता का इलाज कर उन्हें ठीक करने का काम करेंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट