द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की दो विधानसभी सीट मुंगेर के तारापुर और दरभंगा के कुशेश्वरस्थान पर आज उपचुनाव हो रहा है. दोनों सीटों पर मतदान के लिए शुक्रवार को ही पूरी तैयारी कर ली गई थी. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक होगा. इसी बीच बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
तेजस्वी ने कहा कि हम दोनों उपचुनाव सीट भारी बहुमत से जीत रहे हैं. जनता दोनों सीटों पर लालटेन दबा रही है. लोग मौजूदा सरकार से त्रस्त हैं परेशान हो गए हैं और लोग बदलाव लाना चाह रहे हैं. जो भी मौजूदा सरकार ने वादा किया था वह वादा नहीं निभाया. तेजस्वी ने आगे कहा कि बेरोजगारी चरम सीमा पर है. महंगाई चरम सीमा पर है, किसान दुखी हैं, लोग इस सरकार से तबाह और त्रस्त हैं. उपचुनाव को लेकर हमलोग भी नजर बनाए हुए हैं. उपचुनाव में बेईमानी होने नहीं दी जाएगी. जो भी गड़बड़ी हो रही है उसकी जानकारी हम चुनाव आयोग को दे चुके हैं.
उन्होंने ने कहा कि आनंद मोहन जिस तरीके से जेल में अनशन पर बैठे हैं. उसको लेकर कहा कि यह सारा कुछ नीतीश कुमार करवा रहे हैं. ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश न ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहते थे कि आनंद मोहन हमारे मित्र हैं, हम उनके लिए हर संभव प्रयास करेंगे. लेकिन बिहार पुलिस और जेल प्रशासन सभी राज्य सरकार के अधीन है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट