द एचडी न्यूज डेस्क : उपचुनाव को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. बता दें कि बिहार में विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसकी मतगणना 30 अक्टूबर को होना है. तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि हम दोनों सीटों पर उपचुनाव जीत रहे हैं. लालटेन और तीर के बीच लड़ाई नहीं है. जनता और सरकार के बीच की लड़ाई है.
वहीं विपक्ष के नेता ने आगे कहा कि हम डंके की चोट पर तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर चुनाव जीत रहे हैं. उपचुनाव में प्रशासन शराब का इंतजाम कर रहा है और महिलाओं में छठ के नाम पर साड़ियां बाटी जा रही हैं. इसी को लेकर तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने जोरदार हमला करते हुए फिर एक बार सरकार को घेरने का काम किया. उन्होंने कहा कि हमने बुधवार को कहा था कि एक अधिकारी है उनके आरोप लगा है. कल हमारा प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग गया था. उस अधिकारी पर कार्यवाही की गई है. हमारी तो शिकायत थी वह सही पाई गई है. ऐसे लोगों को चुनकर लगाया जा रहा है जहां धन-बल सब लगाया जा रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि सत्ता पक्ष को गलतफहमी ना रहा कि हम डर जाएंगे. आपके डराने से हम अपनी पूरी तरीके से जोर लगा देंगे. नीतीश कुमार का चरित्र कैसे उजागर हो रहा है आप देख सकते हो. कोई कुछ भी कहे जनता बनाम सरकार के बीच लड़ाई है. हमने यह भी कहा कि वहां की जनता मोबाइल पर रिकॉर्डिंग करके सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. मैं जो भी कुछ भी कहता हूं बिना एविडेंस उपरोक्त के बाद नहीं करता हूं.
उन्होंने कहा कि वहां शराब का बौछार है, प्रशासन के लोग मुहैया करा रहे हैं. थाना के प्रभारी फोन करके शराब बंटवाटे हैं. महिलाओं को छठ के नाम पर साड़ियां दी जा रही हैं. कई एमएलसी और डिप्टी स्पीकर पर नोट का बंडल लेकर पैसा देते जा रहे हैं. देख लीजिए नीतीश कुमार का सुशासन जीतन राम मांझी को धोखा दिया. अपनी कुर्सी बचाने के लिए और उससे बचने के लिए नीतीश कुमार शराब बिकवा रहे हैं. कई विधायक और मंत्री वहां चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी डटे हुए हैं. हम लोगों की नजर हर एक छोटी चीजों पर है. हम तो हेलीकॉप्टर रखे हुए हैं अगर 30 तारीख को गड़बड़ी हुई तो वहां हम पहुंच जाएंगे. इस बार छोड़ने वाले नहीं हैं. बेइमानी हम चलने नहीं देंगे, मेरे पास रजिस्टर्ड डायरी नंबर है.
तेजस्वी ने कहा कि किस गाड़ी से शराब बांटा जा रहा है और पैसे बांटे जा रहे हैं. किस-किस होटल में वहां लोग हैं और पैसे बांटे जा रहे हैं. जिन लोगों को कार्रवाई करनी चाहिए थी, वहीं लोग ऐसा करवा रहे हैं. बहुत लोग संवैधानिक पद पर बैठे हैं. इसमें पुलिस अधिकारी और सफेदपोश लोगों नीतीश कुमार कुछ भी कर ले उनकी हाथ सुनिश्चित है. कुछ भी कर ले हम आप एक वीडियो दिखा रहे हैं अब देख सकते हैं वीडियो में साफ कहा गया है कि नीतीश कुमार में वोट देना है. जिस एमएलसी ने बांटा है उसका भी हमारे पास फोन नंबर है, चोर दरवाजे से आए हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चोरी कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी कम कर देते हैं, उद्योग लगा देते हैं. एमएसपी पर खरीद फसल करा देते शायद ऐसी नौबत नहीं आती. चुनाव जीतने के लिए क्या-क्या नहीं करना पढ़ रहा है. जो अधिकारी को हटाया गया है उनके बैच के सभी अधिकारी एसपी बन चुके हैं लेकिन यह केवल डीएसपी ही रह गई. इसलिए केंद्र पर विभागीय कार्यवाही चल रही है. ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी को चुनाव में लगाना कहीं ना कहीं सरकार शक पैदा करता है. किसके आदेश से लगाएगा उस अफसर को ऐसे लोगों को शर्म आती है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट