पटना : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारी भवाल हो गया है. हिंसा के बीच लखीमपुर में आठ लोगों की मौत हो गई है. हर पार्टियां के साथ-साथ किसान संगठन ने भी योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस घटना पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा किसानों का नरसंहार करना अकल्पनीय और हैवानियत है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग चाहते हैं कि पीड़ितों को न्याय मिले लेकिन भाजपा के मंत्री का बेटा होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज कायम हो चुका है. हिंसक, अन्यायी और विभाजनकारी मानसिकता के लोग सत्ता में है जो फंडदाताओं के फ़ायदे के लिए अन्नदाताओं को मार रहे है. लोकतंत्र से सत्ता में पहुंचे लोग अब लोक को ही कुचल रहे है.
वहीं राजद प्रदेश कार्यालय में आज लखीमपुर खीरी में हादसे में अपने जान गंवाने वाले किसानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, नेता श्याम रजक सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. राजद प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत लखीमपुर किसान नरसंहार में हुए शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के बाद हुई. राजद मृत किसानों के परिवारों के साथ है और किसानों की हर लड़ाई में साथ है.
आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा था. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा उन्हें रिसीव करने जा रहे थे, लेकिन इस दौरान किसानों ने रास्ता रोक दिया और काले झंडे दिखाए. झड़प के दौरान गाड़ी की टक्कर से चार किसानों की मौत हो गई. जिसके बाद किसानों ने भारी हंगामा किया.