द एचडी न्यूज डेस्क : बोचहा विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने आज पटना में जदयू और बीजेपी पर निशाना साधा. रविवार को सीएम नीतीश कुमार बोचहा चुनाव प्रचार करने जाएंगे. तेजस्वी का आज बोचहा में जनसभा है. 10 अप्रैल को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. 12 अप्रैल को चुनाव है जबकि 16 को मतगणना है.
बोचहा चुनाव को लेकर मीडिया ने तेजस्वी से सवाल किया कि सब लोग दावा कर रहे हैं कि 12 को चुनाव है और 16 को परिणाम है. पांच दिन बाद पता चल ही जाएगा, लेकिन हालत भाजपा की खराब है. ग्रामीण भाजपा के उम्मीदवार हो या फिर नेता हो उनको भगाने का काम कर रहे हैं. जब हम गए थे तो बड़ी संख्या में लोग हमारी सभा में आए थे. बीजेपी को डर और चिंता है, इसलिए पूरी ताकत चुनाव में झोंक दी है. राजद पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है और विश्वास है कि लोगों का आशीर्वाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अमर पासवान को मिलेगा.
वहीं तेजस्वी ने आगे कहा कि चुनाव है तो सब नेता का जाना फर्ज बनता है. सब वोट मांगने जा रहे हैं लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है. भाजपा के लोग जब भी जाते हैं तो किस बात पर वोट मांगते हैं. महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और चिकित्सा किस नाम पर वोट मांगते हैं. आखिर किस नाम पर वोट मांग रहे हैं कोई काम तो दिखता नहीं है. अगर काम के मामले में बात की जाए तो वहां की जनता एनडीए सरकार को नकारने का काम करेगी.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट