द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल और पार्टी के ट्विटर हैंडल से महंगाई को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. सीएम नीतीश कुमार ने बढ़ती महंगाई को लेकर सोमवार को कहा कि अभी प्राथमिकता कोरोना है, जितनी जल्दी हो सके इससे मुक्ति मिले. अब ऐसी स्थिति में किसी चीज का दाम बढ़ेगा, किसी चीज का कुछ होगा तो क्या कीजिएगा. इस बयान के आते ही मंगलवार को ट्वीट कर राजद (RJD) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
राजद ने ट्वीट कर लिखा कि महंगाई पर बेवजह ज्यादा बहस नहीं होना चाहिए- श्री श्री 420 नीतीश कुमार. मैं नीति, सिद्धांत, विचार त्याग कुर्सी से चिपका रहूंगा तुम बेवजह महंगाई पर बहस करते रहो. राजद का यह ट्वीट नीतीश कुमार की ओर से महंगाई पर दिए गए बयान को लेकर था. इसके पहले भी राजद की ओर से नीतीश कुमार को कई बार ‘कुर्सी प्रेमी’ कहा जाता रहा है.
वहीं अपने ट्विटर हैंडल से तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए लिखा है कि नीतीश जी के जनता दरबार के ढकोसले. पूर्व ज़िला पार्षद की हत्या के नामजद आरोपी जदयू एमएलए रिंकू सिंह पर सात महीने में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम के निर्देश पर पुलिस ने उसे बचाया. उनकी पत्नी सीएम के जनता दरबार में पहुंची, सीएम ने याचक को फिर उसी पुलिस के पास भेज दिया. क्रोनोलॉजी समझिए.
‘अभी यह ना सोचें कि सबकुछ ठीक हो गया है’
गौरतलब हो कि सोमवार को पत्रकारों की ओर से किए गए सवाल का नीतीश कुमार जवाब दे रहे थे. महंगाई को लेकर किए गए सवाल को लेकर ही उन्होंने उक्त बातें कहीं थीं. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी मान लेना कि सबकुछ ठीक हो गया है, ऐसा सोचकर नहीं चलना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि इससे छुटकारा मिल जाए. इससे जैसे ही मुक्ति मिल जाएगी फिर और जो भी विकास का काम है वह होगा. यह मानना पड़ेगा कि इसकी वजह से कई प्रकार की बाधा हुई है. इसलिए मुझे नहीं लगता कि बेवजह इन मुद्दों पर बहस किया जाना चाहिए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट