द एचडी न्यूज डेस्क : राजद के वरिष्ठ नेता स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर उनके पुण्यतिथि के कार्यक्रम में निकले. जिसको लेकर पत्रकारों के कई सवालों के जवाब देते हुए नजर आए. तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी आज पुण्यतिथि है.
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने सीएम नीतीश कुमार से कहा है कि बिहार में स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह और स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा लगाई जाए. उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय कार्यक्रम के तौर पर पुण्यतिथि और जयंती उनकी मनाई जाए.
वहीं उन्होंने महंगाई को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कल तक सरकार को महंगाई डायन लगती थी और आज महबूबा और भौजाई लगती है. तेजस्वी ने सीधे तौर पर हमला करते हुए यह बात कही. फिर स्व. रघुवंश प्रसाद की जयंती पर वह मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र रघुवंश प्रसाद के पुत्र हमें आमंत्रित करने के लिए आए थे. आज हम उनके पुण्यतिथि पर मुजफ्फरपुर जा रहे हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट