द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधान पार्षद के चुनाव जोरो पर है. सभी पार्टियां लगातार चुनावी दौरा कर रही है. इस बीच बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव विधान परिषद चुनाव में अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए समस्तीपुर और सहरसा रवाना हो गए हैं. निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है. अगली डेट को सुनवाई होगी.
वहीं तेजस्वी से जब पूछा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यसभा जाने की अटकलें खारिज हो गई हैं. उन्होंने कहा कि इससे क्या फर्क पड़ता है. मुख्यमंत्री को जनता की इच्छा को पूरा करने चाहिए, जनता को मुख्यमंत्री की इच्छा से क्या मतलब है. तेजस्वी से जब पूछा गया कि राज्य में अपराध की लगातार घटनाएं हो रही है. इस पर उन्होंने कहा कि कब नहीं हुई है. सरकार सब कुछ देख रही है. लगातार अपराधी बेखौफ हैं. उन्होंने कहा कि हर पांच घंटे पर हत्याएं हो रही हैं. जब मुख्यमंत्री राज्य में सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या सुरक्षित होगी.
तेजस्वी से जब मीडिया ने पूछा कि बिहार विधान परिषद के चुनाव प्रचार में लगातार आप जा रहे हैं. आप क्या सीन देख रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि लोग हमें बुला रहे हैं, हम जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब अध्यक्ष को मान सम्मान नहीं मिला तो जनप्रतिनिधियों को क्या मान सम्मान मिलेगा. बता दें कि चार अप्रैल को 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव होना है, जबकि मतगणना सात अप्रैल को होगा.
तेजस्वी ने शराब को लेकर सीएम पर निशान साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि शराब पीने वाला महाअयोग्य और महापापी है. शराब पीने वाला हिंदुस्तानी नहीं. नीतीश के इस तर्क से तो शराब पीने वाले भारतीय सैनिक भी हिंदुस्तानी नहीं हुए. बिहार में खून की नदियां बहाने वाले दुर्दांत अपराधी एवं भ्रष्टाचारी महाअयोग्य और महापापी नहीं है लेकिन शराबी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट