द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज आगाज हो गया है. आज शुरू हुई सत्र 24 मार्च तक चलेगी. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई. राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के सेंट्रल हाल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित किया. अपने अभिभाषण की शुरुआत में उन्होंने ने सदन के सभी सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.
विधानसभा में ही बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने हमला किया. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठा बता दिया. तेजस्वी यादव ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने का मुद्दा उठाया और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. किसानों की मौत पर नीतीश कुमार खामोश है. किसानों के मौत के सहादात पर मौन नहीं रखा गया. भाजपा और नीतीश कि पार्टी किसान विरोधी है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षा मंत्री पर भी हमला किया. उन्होंने सोशल साइंस पेपर लीक होने पर तंज कसा. कहा कि विरोधी दल को इसकी जानकारी नहीं है. शिक्षा मंत्री इस बात से अंजान है. पेपर लीक के जांच का मांग किया.
तेजस्वी ने कही ये बात
बता दें कि सदन में शोक प्रकाश के बाद तेजस्वी खड़े हुए और पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैट्रिक की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. बिहार की ये कैसी व्यवस्था है कि परीक्षा कोई भी पेपर पहले ही लीक हो जाता है. ये कहते हुए तेजस्वी अपनी बात आगे बढ़ा ही रहे थे कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सभा को 21 फरवरी सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया.

गौरतलब है कि इस मामले में तेजस्वी ने ट्वीट कर के भी सरकरार पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में लिखा कि बिहार में ऐसी कौन सी परीक्षा है जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता? बिहार की 16 वर्षों की एनडीए सरकार ने शिक्षा का मज़ाक बना, दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है. जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहारवासियों को गंभीरता से वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर सवाल-जवाब करने होंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट