PATNA: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस वक्त बड़ा बयान दिया है। पीएमसीएच के अधीक्षक को निलंबित किए जाने मामले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के विरोध पर स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने साफ साफ कहा कि आईएमए को गलत डॉक्टरों का पक्ष नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि एनएमसीएच के अधीक्षक को यह जानकारी ही नहीं है कि अस्पताल में डेंगू का वार्ड कहां है ? तो समझ गए कि वह कैसे अधीक्षक हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गलत डॉक्टरों का पक्ष नहीं लेना चाहिए जिनको जहां जाना है जाए। यह जनता की सरकार है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कह चुके हैं कि जनता की सरकार है, हम जनता के लिए हैं, उन्होंने स्पष्ट कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पहले कभी क्यों नहीं कहा कि 700 से ज्यादा डॉक्टर फरार हैं। वेतन ले रहे हैं। उन पर कार्रवाई करने के लिए आज हमारे आने के बाद उन पर कार्रवाई हो रही है।
तो इस तरह से पक्ष नहीं चलेगा और गलत लोगों का पक्ष इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेंगू को लेकर आज से विशेष अभियान की शुरुआत कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किस तरह बढ़ते हर मोहल्ले में हर गली में हर घर फागिंग की व्यवस्था की जा रही है। यही कारण है कि आज से पूरी व्यवस्था को और युद्ध स्तर पर चलाने के लिए विशेष निर्देश के तहत से युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। आप भी स्वच्छता का ख्याल रखिए, साफ सफाई पर ध्यान दें।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट