द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को नसीहत दे डाली है. तेजस्वी ने कहा है कि हेडलाइन मैनेजमेंट छोड़िए, कोरोना मैनेजमेंट करिए.
बिहार में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है. डब्लिंग रेट अप्रत्याशित रूप से बढ़ रहा है. संक्रमण का फैलाव बढ़ता जा रहा है. जांच अब भी सबसे धीमी गति से हो रही है? मुख्यमंत्री जी बताएं, 12.60 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश में विगत तीन महीने में एक लाख से भी कम टेस्ट क्यों हुए है?
वहीं तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि CM स्वास्थ्य व्यवस्था के सुधार/विस्तार पर चुप्पी क्यों साध लेते हैं? हमने कई बार पूछा वेंटिलेटर, ICU बेड, जांचकेंद्रो का विस्तारीकरण आदि की वस्तुस्थिति से अवगत करायें लेकिन आप जवाब नहीं देते. ये आपकी विफलता नहीं तो क्या है?हेडलाइन मैनज्मेंट छोड़िए, कोरोना मैनज्मेंट करिए.
आपको बता दें कि रविवार को बीजेपी की वर्चुअल रैली थी, जिसका राजद ने पुरजोर विरोध किया. तेजस्वी, तेज प्रताप और राबड़ी देवी ने राबड़ी आवास के बाहर विधयाकों और कार्यकर्ताओं के साथ थाली ताली बजाकर इस रैली का विरोध किया था. इस दौरान तेजस्वी ने विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा.