द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री व वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर एक बड़ा बयान दे दिया है. मुकेश सहनी ने तेजस्वी को सलाह देते हुए कहा कि मैं यहीं चाहूंगा कि तेजस्वी 10-20 साल तक विपक्ष में रहकर ट्वीट करते रहें. मंत्री ने आगे कहा कि वे विपक्ष के नेता है और विपक्ष के नेता की तरह जनता को सेवा करते रहे.
मंत्री मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ी बात मीडिया से बताई. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत गंभीर है. सहनी ने कहा कि पार्टी करीब-करीब 165 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वीआईपी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल यानी की 2022 में होने है. लेकिन सभी पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी है.
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर बेहतर पॉलिसी बनाएं. जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून और जागरूकता दोनों बहुत जरूरी है. सहनी ने बिहार में बाढ़ से पशुपालकों को हुए नुकसान पर कहा कि सरकार एसओपी के माध्यम से पशुपालकों के नुकसान का मुआवजा देने का काम कर रही है. जिन लोगों का पशुपालन के क्षेत्र में नुकसान हुआ है उनका आवेदन मिल रहा है. आवेदन जिला स्तर पर इकट्ठा किया जा रहा है. पशुपालकों को विभाग में मिले आवेदनों पर उचित कार्रवाई कर सहायता राशि देगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट