PATNA – बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तभी से हर दिन कोई न कोई मंत्री से जुड़ा विवाद सामने आ रहा है। नया विवाद सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव को लेकर है सुरेंद्र यादव गया जिले के बेलागंज से विधायक हैं।वो बाहुबली माने जाते हैं। मंत्री बनने के बाद जब पहली बार वो गया पहुंचे तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और देखते ही देखते प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनको कुछ बताने की कोशिश करने वाले शख्स से बदजुबानी पर उतर आय। दरसल एक शख्स ने उन्हें कुछ सलाह देने की कोशिश की जिसके बाद वो बिगड़ गए और उन्होंने कहा की फोटो खींचाओ लेकिन ऐसे ज्ञान मत दो कि मंत्री को सब “बो@चो@” समझे।
इसको लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट कर तंज कसा है। वो ट्वीट कर लिखते है की सुरेंद्र भाई मंत्री हैं और उनका मंशा ठीक है, इंटेस्ट भी लेते हैं। लेकिन इ जो बुड़बकवा आपको सीखा रहा था लाइव पीसी में! बताइए इसको समझ में नहीं आता है कि मंत्री को पब्लिकली ज्ञान नहीं देना चाहिए। मंत्री जी ठीक बोले- फोटो खींचाओ लेकिन ऐसे ज्ञान मत दो कि मंत्री को सब “बो@चो@” समझे। आपको बता दे की उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज ही 6 राजद कोटे के मंत्रियों नियम पालन करने की घोषणा की है।
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट