PATNA : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज पटना पहुंचे। वहीं एयरपोर्ट पर पहुंचे ही तेजस्वी यादव यूपी में हुए एनकाउंटर को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जो लोग भी अपराधी हैं या अपराध है। उनके लिए हम लोगों को कोई सहानुभूति नहीं है। लेकिन इस देश में कानून है और अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कानून और संविधान है, कोर्ट है।
साथ ही अपने बयान को जारी रखते हुए तेजस्वी यादव बोले हमने इस देश में देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली। वहीं यूपी में जो हुआ ये अतीक जी का जनाजा नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है। पुलिस कस्टडी में अगर सबसे ज्यादा हत्या हुई है तो यूपी में हुआ है और यह सस्ती लोकप्रियता को देखते हुए यह काम किया गया है।
वहीं जातीय गणना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा जातीय जनगणना की मांग की तब सभी दलों को लिखा था और मांग किया था कि जाती जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए। तो अगर बात उन्होंने रखी है तो अच्छी बात है लेकिन हर जगह होना चाहिए।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट