देवाशीष कुमार
बीजेपी की प्रस्तावित वर्चुअल रैली पर तेजस्वी यादव ने बड़ा अटैक किया है। राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि लोग मर रहे हैं और बीजेपी जश्न मना रही है। तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी 9 जून को रैली करेगी तो हम उस दिन गरीब मजदूर अधिकार दिवस मनायेंगे। तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी को सत्ता की भूख है, उसे मिटाना है. लेकिन गरीबों की भूख मिटे इसके लिए कुछ नहीं करना है. बीजेपी कोटे के मंत्री ने क्या किया वो बतायें बिहार की जनता को.बीजेपी को डिजिटल नहीं विजिवल रैली निकालनी चाहिए.तेजस्वी ने आगे कहा कि बीजेपी को मजदूरों को लाने के लिए उन्हें खाना खिलाने के लिए रियल रैली करना चाहिए था.आरजेडी ने कोरोना संकट के बीच एक लाख लोगों तक मदद पहुंचाई। डबल इंजन की सरकार तो इन्विजिवल सरकार बन गई,संकट में ये दिखे कहां ये बिहार की जनता को बताना चाहिए..