PATNA :आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सिंगापुर से भारत पहुंच चुके है। इसकी सुचना उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर बताया है। साथ में उन्होंने अपने पोस्ट में एक वीडियो डाला है ,जिसमें वे एक व्हीलचेयर के माध्यम से एयरपोर्ट से लाया जा रहा है।जिसके बाद उनके छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पटना से रांची के लिए रवाना हो चुके है।
बताया जा रहा है कि पहले तेजस्वी यादव रांची में आरजेडी के कार्यकर्ताओं के साथ संगठन कि मजबूती के लिए चर्चा करेंगे।उसके बाद तेजस्वी यादव रांची से कार्यक्रम के बाद पिता लालू यादव से मिलने दिल्ली भी जाएंगे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
