PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज सीबीआई के सामने होंगे। सीबीआई की टीम उनसे तमाम सवालों को जानने की कोशिश करेगी कि, आखिर कितने लोगों को पैसे लेकर नौकरी दी गई। वहीं तेजस्वी यादव के पास इस घोटाले से संबंधित क्या-क्या जानकारियां उपलब्ध है।
बता दें तेजस्वी यादव ने सीबीआई के सामने पेश होने की सहमति इसीलिए जताई क्योंकि सीबीआई ने आश्वासन दिया था कि ,वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी बल्कि सिर्फ उनका बयान दर्ज करेगी। वहीं तेजस्वी यादव को लगातार तीन बार समन जारी हुआ लेकिन उन्होंने बजट सत्र का हवाला और अपनी पत्नी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया।
वहीं आज 11:00 बजे उनकी सीबीआई के सामने पेशी है। सीबीआई उनसे सवाल-जवाब करेगी और अब पूरी इंक्वायरी होने के बाद यह पता लग पाएगा कि ,तेजस्वी यादव ने क्या-क्या जवाब दिए हैं और तेजस्वी यादव के जवाब से सीबीआई कहां तक संतुष्ट हो पाई है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट