द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. नीतीश कुमार आज सातवीं बार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं. शाम 4.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा. सियासी गलियारे से एक खबर आ रही है कि महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. वहीं गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
वहीं राजद पार्टी की ओर से एक ट्वीट किया गया है. उसमें लिखा गया है कि राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को ‘शासनादेश’ से बदल दिया गया. बिहार के बेरोजगारों, किसानों, संविदाकर्मियों और नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है. NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है. हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है.
