PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज कुढ़नी जायेंगे. कुढ़नी में उपचुनाव होना है जिसको लेकर लगातार सियासत में गहमागहमी का माहौल कायम है. बीजेपी और महागठबंधन के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा कर रहे हैं. इसी क्रम में आज तेजस्वी यादव खुद कुढ़नी जायेंगे और पार्टी के प्रत्याशी की जीत को लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे. बता दें कि, तेजस्वी यादव अकेले कुढ़नी नहीं जा रहे हैं.
दरअसल, तेजस्वी यादव के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी तेजस्वी यादव के साथ कुढ़नी जायेंगे और प्रचार-प्रसार करेंगे. बता दें कि, यह बात तेजस्वी यादव ने ही कल मीडिया के सामने कही थी. दरअसल, कल जगदा बाबू 58 दिनों के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे जिसके बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कुढ़नी में प्रचार-प्रसार की बात कही थी.
बता दें कि, जब मोकामा और गोपालगंज में चुनाव होने थे तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार की बात सामने आई थी लेकिन उनकी तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वे प्रचार-प्रसार के लिए नहीं जा पाए थे. वहीं, अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद कुढ़नी में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री प्रचार के लिए जायेंगे. वहीं, आज तेजस्वी यादव खुद प्रचार के लिए कुढ़नी पहुंच रहे हैं.