Patna: अभी अभी बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सरकार के मंत्रियों का समर्थन किया जिसमें केन्द्र सौतेला व्यवहार कर रहा है।
केन्द्र सरकार बिहार के विकास की योजनाओं पर ग्रहण लगा रहा है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार को स्पेशल स्टेट बनाने के साथ सात स्पेशल पैकेज देने की मांग की है। तेजस्वी ने बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी मीडियासे बात की और कहा कि कुढनी विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार करने जाएंगे।
आपको बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद किडनी ट्रांसप्लाट को लेकर दिल्ली से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए । लालू प्रसाद के साथ पत्नी राबड़ी देवी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर गई हैं। तेजस्वी यादव दिल्ली में पिता लालू प्रसाद से मुलाकात करने के बाद लौटे हैं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट